खंडवा। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में दहशत का माहौल है. देश के कई राज्यों से हर दिन बड़ी संख्या में मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. इंदौर, भोपाल के बाद खरगोन में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है, जबकि खंडवा में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
खंडवा में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव, न रिकवरी, न मौत - कोरोना रिपोर्ट
खंडवा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 है, जिसमें सभी मरीज एक्टिव हैं. मृतकों की संख्या जिले में अब तक शून्य है.
डिजाइन फोटो
खंडवा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 है, जिसमें सभी मरीज एक्टिव हैं. मृतक की संख्या जिले में शून्य है, जबकि एक भी पीड़ित रिकवर नहीं हुआ है. सभी पीड़ित मरीजों की हालत में जल्द सुधार की कोशिश की जा रही है.
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है, जबकि 56 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.