मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 15 लोग सड़क हादसे में घायल - Khandwa road accident

इंदौर में आयोजित टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम (Tantya Mama Sacrifice Day program) में शामिल होने जा रहे 15 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए, करीब 35 लोगों को लेकर बस इंदौर जा रही थी, तभी खंडवा में सेल्दा के पास (Khandwa road accident) अनियंत्रित होकर पलट गई.

15 tribals injured in Khandwa road accident bus going to Tantya Mama Sacrifice Day program
टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 15 लोग सड़क हादसे में घायल

By

Published : Dec 4, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:56 AM IST

खंडवा। इंदौर में टंट्या मामा बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम (Tantya Mama Sacrifice Day program) के लिए आदिवासी ब्लॉक खालवा से लोगों को लेकर जा रही बस सेल्दा के पास पलट (Khandwa road accident) गई, इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी को मामूली चोटें आई हैं, सभी को जावर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

आदिवासियों के रॉबिनहुड का बलिदान दिवस आज, पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का सीएम करेंगे अनावरण

आदिवासी क्षेत्र खालवा के ग्राम खारी टिमरनी से टंट्या मामा बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाने के लिए बस में करीब 35 लोग सवार हुए थे, बस जावर थाना क्षेत्र के चारखेड़ा से होते हुए इंदौर जा रही थी, इसी बीच ग्राम सेल्दा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों का कहना है कि ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था. ड्राइवर ने एक वाहन को ओवरटेक किया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 15 लोग सड़क हादसे में घायल

घटना की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जावर अस्पताल पहुंचाया.

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details