मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 साल पहले बनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं, कच्ची सड़क से परेशान हैं रहवासी - हाउसिंग बोर्ड खंडवा

जिले के नागचुन रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी बारिश के बाद कीचड़ की समस्या से परेशान हैं. कॉलोनी बने 15 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक यहां पक्की सड़क नहीं बन पाई है.

कच्ची सड़क से परेशान हैं रहवासी

By

Published : Jul 10, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 1:13 PM IST

खंडवा। जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के हाल बेहाल हैं. कॉलोनी बने 15 साल हो गए हैं, लेकिन यहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पाई हैं. बारिश के मौसम में यहां के कच्चे रोड पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन नगर निगम का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं


जिले के नागचुन रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी बारिश के बाद कीचड़ की समस्या से परेशान हैं. कॉलोनी बने 15 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक यहां पक्का रोड नहीं बन पाया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी बनने के बाद हाउसिंग बोर्ड ने इसे निगम को सौंप दिया था, लेकिन नगर निगम ने कॉलोनी में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. अब रहवासी खुद ही श्रमदान करके अपनी समस्या को सुलझाने में लगे हुए हैं.

हाउसिंग बोर्ड अधिकारी सतीश कोटवाले का कहना है कि उन्होंने कॉलोनियां नगर निगम के हवाले कर दी हैं और उसके मेंटेनेंस का पैसा भी निगम को दे दिया है. अब निगम का काम है कि वो उसे देखें. अधिकारी के मुताबिक उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के बाद ही कॉलोनी निगम को हैंड ओवर की हैं. निगम आयुक्त हिमांशु सिंह का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड ने पूरी राशि जमा नहीं की है. कॉलोनी में लिंक रोड तो बना है, लेकिन मेन रोड नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम जल्द ही पक्की सड़क बनवाकर कॉलोनीवासियों को समस्या से निजात दिलाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details