खंडवा। जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद खंडवा जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 822 हो गई है. शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से जिन 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें रनगांव, प्रभु प्रेमपुरम कॉलोनी, आदर्श नगर भंडारिया रोड, साईं रेसीडेंसी शांति नगर, मयूर विहार कॉलोनी के पास हेमराज नगर, अग्रवाल धर्मशाला के पास, मल्हारगढ़ खालवा ब्लॉक के 2 मरीज, छैगांवमाखन के 2 मरीज, बलिया खेड़ा खालवा ब्लाक, कुंडाई मालखेड़ी खालवा ब्लॉक, बलियापूरा किल्लोद के निवासी हैं.
खण्डवा में मिले 14 नए कोरोना मरीज, अब तक 822 संक्रमित - कोरोना अपडेट खण्डवा
खंडवा जिले में शनिवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में 67 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनका कोविड केयर सेंटर में इलाज जारी है.
खण्डवा में मिले 14 नए पॉजिटिव
जिले में अब तक 822 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 708 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक 21 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 16 हजार 699 संदिग्धों की जांच हुई है. जिनमें से 15 हजार 528 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में फिलहाल 67 मरीज एक्टिव हैं.