मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस, पिछले 16 दिनों में रिकॉर्ड 165 मामले - खंडवा कोरोना अपडेट

खंडवा जिले में कोरोना संक्रमण के पिछले 16 दिनों के अंदर 165 मामले सामने आए हैं. वहीं में गुरुवार के दिन भी कोरोना के 13 नए मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 488 हो गई हैं.

corona in Khandwa
खंडवा में कोरोना

By

Published : Jul 17, 2020, 2:57 AM IST

खंडवा। खंडवा में कोरोना संक्रमण ने रिकार्ड तोड़ दिया है. पिछले 16 दिनों के अदर जिले में 165 मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार के दिन भी कोरोना के 13 नए मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 488 हो गई हैं.

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन दर्जनों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में गांधवा ग्राम से 1, बंजारी से 1 , सिंघाड़ तलाई से 1, कुंडलेश्वर वार्ड शनि मंदिर से 1, आरुद से 1, रुस्तमपुर से 1, भवानी माता रोड़ जाट मोहल्ला से 1, पंधाना के मोहनपुर गाँव से 3 मरीज मिले हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल की ट्रूनाट मशीन से भी 2 सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इनके पॉजिटिव शनि मंदिर और दादाजी वार्ड क्षेत्र से हैं.

इस तरह हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों से प्रशासन सकते में हैं. जुलाई के 16 दिनों में कोरोना के 165 मामले सामने आ चुके हैं. जो कि कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रभाव को स्पष्ट कर रहा हैं. वहीं जिले में फिलहाल 114 मरीज एक्टिव हैं, जिनमें से 99 जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में, 11 होम आइसोलेट और 4 मरीज इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं जिले में सैम्पलों की संख्या 10 हजार 166 हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details