मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में 12वीं की परीक्षा में कुल 118 विद्यार्थी हुए पास, 96 प्रतिशत रहा रिजल्ट - एमपी 12वीं परीक्षा रिजल्ट

खंडवा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं का रिजल्ट शानदार रहा, जहां 96 फीसदी रिजल्ट के साथ कुल 118 छात्रों ने सफलता हासिल की. स्कूल में प्राचार्य, एक शिक्षक और 14 अतिथि शिक्षकों के बदौलत ही यह संभव हो पाया.

118 students passed in mp board 12 th exam
कुल 118 विद्यार्थी हुए पास

By

Published : Jul 28, 2020, 6:25 PM IST

खंडवा।आरूद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस साल कक्षा 12वीं में सभी विषयों को मिलाकर 123 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें से कुल 118 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए. जहां 86 विद्यार्थी अच्छे अंक के साथ प्रथम श्रेणी और 29 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए. इसमें से 30 विद्यार्थियों के अंक 75 प्रतिशत से ज्यादा रहे.

स्कूल में प्राचार्य, एकमात्र शिक्षक सहित 14 अतिथि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाया, जिसमें छात्रों को सफलता हाथ लगी. प्राचार्य मोतेसिंग वास्कले ने बताया सत्र शुरू होने के साथ ही नियमित शिक्षक राधेश्याम जोशी सहित जुलाई-अगस्त से ही अतिथि शिक्षकों को कार्य योजना बनाकर दी गई थी, जिसमें एक यूनिट पूरी करने के बाद प्रतिदिन प्रश्नों के जवाब विद्यार्थियों को याद करके आने का लक्ष्य दिया गया था. इसी को नियमित अभ्यास बनाया गया, जिससे यूनिट पूरी करते ही विद्यार्थी का अभ्यास भी होता गया. इसी का नतीजा है कि विद्यालय का परिणाम 96 फीसदी रहा.

प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों ने कुछ विद्यार्थियों को हर दिन अभ्यास कराया, तो कई पालकों तक नियमित संपर्क रखा. वर्चुअल क्लासेस और टीवी के माध्यम से प्रश्नों को हल करने की आदत डलवाई. कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित करके उन्हें उत्कृष्ट विद्यार्थियों के साथ कक्षा में बैठाने की व्यवस्था की. साथ ही उनकी अतिरिक्त कक्षाएं सितम्बर माह से ही लगाई गईं. लगातार टेस्ट भी लिए गए, जिससे परीक्षा के दिनों में उन पर पढ़ाई का दबाव नहीं बना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details