खंडवा (Khandwa)। मामला ग्राम जावर के सावखेडा रोड रहने वाली 11 साल की नाबालिग के साथ उसके ही पिता द्वारा दुष्कर्म(father raped daughter) करने का मामला सामने आया है. शराबी पिता ने सो रही बेटी के साथ दुष्कर्म(rape incident) की वारदात को अंजाम दिया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी .पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
11 साल की बेटी के साथ पिता ने हैवानियत
मामला ग्राम जावर के सावखेडा रोड रहने वाली 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का है. 2 जुलाई को रात 9:00 बजे मासूम अपने कमरे में सो रही थी. इस दौरान नशे में धुत पिता ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. अपने साथ हुई इस बर्बरता के बाद मासूम डर की वजह से चुप रही. पिता ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. दुष्कर्म करने के दौरान पिता ने उसके साथ मारपीट भी की. घटना के दूसरे दिन बालिका ने केवल अपने साथ हुई मारपीट की बात अपने चाचा को बताई. जिसके बाद चाचा उसे जावर थाने लेकर गए.