मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa News: 11साल की मासूम के साथ पिता ने की हैवानियत,थाने जाकर किया खुलासा - 11 साल की नाबालिग से रेप

खंडवा (Khandwa)मामला ग्राम जावर के सावखेडा रोड रहने वाली 11 साल की नाबालिग(minor raped in khandwa) के साथ उसके ही पिता द्वारा दुष्कर्म (father raped daughter) करने का मामला सामने आया है.जहां घर में सो रही नाबालिग के पिता ने हैवानियत की.मामले का खुला तब हुआ जब बेटी ने पिता की इस हरकत का खुलासा थाने जाकर किया.

father raped daughter
पिता की हैवानियत

By

Published : Jul 5, 2021, 2:36 PM IST

खंडवा (Khandwa)। मामला ग्राम जावर के सावखेडा रोड रहने वाली 11 साल की नाबालिग के साथ उसके ही पिता द्वारा दुष्कर्म(father raped daughter) करने का मामला सामने आया है. शराबी पिता ने सो रही बेटी के साथ दुष्कर्म(rape incident) की वारदात को अंजाम दिया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी .पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

11 साल की बेटी के साथ पिता ने हैवानियत

मामला ग्राम जावर के सावखेडा रोड रहने वाली 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का है. 2 जुलाई को रात 9:00 बजे मासूम अपने कमरे में सो रही थी. इस दौरान नशे में धुत पिता ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. अपने साथ हुई इस बर्बरता के बाद मासूम डर की वजह से चुप रही. पिता ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. दुष्कर्म करने के दौरान पिता ने उसके साथ मारपीट भी की. घटना के दूसरे दिन बालिका ने केवल अपने साथ हुई मारपीट की बात अपने चाचा को बताई. जिसके बाद चाचा उसे जावर थाने लेकर गए.

Crime News: नाबालिग से रेप-ब्लैकमेल फिर रेप की कोशिश, कांग्रेस विधायक के मीडिया प्रभारी पर FIR दर्ज

थाने में बताया पिता का सच
नाबालिग ने जवार थाने में अपने पिता का सच पुलिस को बताया. वह अपने चाचा के साथ केवल मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंची थी. लेकिन यहां उसने अपने साथ ही हुई बर्बरता की कहानी पुलिस को बताई जिसे सुनकर पुलिसकर्मी हक्के बक्के रह गए. बालिका कहना है कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे हैं एसआई केडी तिवारी ने बताया कि आरोपित पिता पर धारा, 376क.ख.,376(2)(च),376(2)(N),506 भादवि , 5(L)(M)(N)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details