खंडवा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर गांधी भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी देश की ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की नेता थीं.
इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया याद, प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प - former Prime Minister Indira Gandhi
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
जिले के प्रभारी मंत्री ने देर रात सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में मंत्री ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उन्होंने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व का बखान करते हुए देश के लिए किए गए उनके कार्यों की प्रशंसा की.
वहीं मंत्री ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक की. बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि और ओंकारेश्वर विकास के आयाम की समीक्षा की गई.