खंडवा। अवैध शराब की बिक्री को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कंजर मोहल्ले में गुरुवार को रात 9 बजे प्रशिक्षु आईपीएस ऋषिकेष मीणा और नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने दबिश दी. पुलिस ने यहां नालियों के अंदर व गड्ढों में छिपाकर रखी देशी शराब जब्त की है. कार्रवाई से कंजर मोहल्ले में हड़कंप मच गया.
कंजर मोहल्ले में गड्ढों में छिपाकर रखी 10 हजार की अवैध शराब जब्त - 10 thousand illegal liquor in seized pits
खंडवा शहर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस महकमा एक्शन मोड में है. पुलिस ने कंजर मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए गड्ढों में छिपाकर रखी 10 हजार की अवैध शराब जब्त कर ली है.
![कंजर मोहल्ले में गड्ढों में छिपाकर रखी 10 हजार की अवैध शराब जब्त Illicit liquor seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10332434-thumbnail-3x2-shara.jpg)
अवैध शराब जब्त की
10 हजार रुपए की शराब जब्त
गुरुवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मीणा ने पुलिस कर्मियों के साथ कंजर मोहल्ले में सर्चिंग की. यहां 8 से अधिक गड्ढों में शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं. गड्ढों में शराब रखने के बाद उसके ऊपर फर्सी रखकर गड्ढों को बंद कर दिया गया था. लोगों को नजर नहीं आए इसके लिए मिट्टी भी डाल रखी थी, लेकिन अधिकारियों की नजरों से गड्ढे नहीं बच पाए. पुलिस ने करीब 10 हजार रुपए की शराब जब्त की है.