खंडवा। खंडवा के प्रसिद्ध धूनीवाले दादाजी महाराज के दरबार में कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए 10 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका. हर साल दादाजी महाराज के दरबार में लाखों की संख्या में भक्त माथा टेकने पहुंचते थे. कहा जाता है कि दादाजी महाराज के दरबार में जाते ही भक्त चिंता मुक्त हो जाता है. दादाजी महाराज अपने भक्तों के सभी दुख हर लेते है. दादाजी महाराज की महिमा सबसे निराली है. आइए जानते है दादाजी महाराज के बारे में कुछ प्रमुख बातें.
गुरु शिष्यों की परंपरा का उदाहरण है दादाजी दरबार
दादाजी दरबार नियम कायदों और सख्त अनुशासन के साथ गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करने वाला स्थान है. 3 दिसंबर 1930 को श्री केषवानंदजी महाराज अर्थात श्री दादाजी धूनीवाले ने खंडवा में जिस स्थान पर अंतिम विश्राम किया था, उसी जगह पर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र दादाजी दरबार बना. 4 फरवरी 1942 में उनके उत्तराधिकारी श्री हरीहर भोले भगवान अर्थात श्री छोटे दादाजी ने भी अपनी देह त्याग दी, उन्हें भी पूरी मर्यादा के साथ यही समाधिस्थ किया गया.
दादाजी महाराज ने किए कई चमत्कार
दादाजी धूनीवालों ने मानवता के कल्याण के लिए सदैव कार्य किए. उनके अलौकिक चमत्कारों में मुर्दा व्यक्ति को फिर जिंदा कर देना, अंधे को आंखे दे देना जैसे चमत्कार है. दादाजी महाराज कहा करते थे कि 'जो मेरे नाम पर तो मैं उसके काम, और जो अपने काम पर, तो मैं अपने धाम पर'. अर्थात जो मेरा है उसका मैं सदैव ध्यान रखता हूंं. दादाजी महाराज का नाम जपने मात्र से दुखों का निवारण हो जाता है.