मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: जिले में कोरोना के 10 मरीज कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज, अब तक 538 हुए ठीक

जिले से अच्छी खबर सामने आई है. जहां शनिवार को एक साथ 10 लोग कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए हैं. इन सब मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद जिले में अबतक 538 मरीज ठीक हो गए हैं.

10 corona patients won the battle, 538 patients recovered
10 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, ठीक हुए 538 मरीज

By

Published : Aug 2, 2020, 9:28 AM IST

खंडवा। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 646 तक पहुंच चुकी है. जिसमें से 538 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं शनिवार को भी 10 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है.

बता दें शनिवार को जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुट्ठी दे दी गई है. जिसके बाद अब कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 538 हो गया है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 646 तक पहुंच चुकी है. जिले में अब तक 13384 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं. जिसमें से 646 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि 12446 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. वहीं जिले का रिकवरी रेट 81.99% पहुंच गया है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए, वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं. इसी क्रम में अपर जिला दंडाधिकारी नंदा भलावे कुशरे ने 14 संक्रमित मरीजों के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए हैं. जिनमें खंडवा क्षेत्र के 13 और एक पंधाना का कंटेनमेंट क्षेत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details