मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: युवती ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी, जांच शुरू - कटनी में युवती ने की खुदखुशी

कटनी जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Girl commited suicide by coming in front of train
ट्रेन के सामने आकर युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 19, 2020, 4:08 PM IST

कटनी। जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र के बंधी रेलवे स्टेशन से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सरसवाही गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर मटवारा गेट के पास अप लाइन ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. पिता ने बताया कि घर में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं था और ना ही किसी बात पर बहस हुई थी. घर में रात को खाना खाने के बाद वह सो गई है, लेकिन सुबह के वक्त वह घर में मौजूद नहीं थी.

पिता ने बताया कि वह पड़ोसियों के साथ खोजबीन करते हुए मटवारा गेट पहुंचा. इस दौरान लोगों की भीड़ लगी हुई थी, जहां अपनी बेटी की डेड बॉडी देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details