कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत लंतरा के पास पुराने विवाद को लेकर चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. मामले की जानकारी लगते ही युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुराने विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती - Kuthal Police Station Area
कटनी जिले में पुराने विवाद के चलते चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया.
युवक पर चाकू से हमला
शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने उतारा मौत के घाट
चाकू से हमला
घायल राहुल अवस्थी ने बताया कि वह अपने साथी रूपेश अवस्थी के साथ अपने ऑटो में बैठा था. उसी दौरान विनय और रानू सोनी सहित अन्य लोगों ने गाली-गलौच करते हुए मुझ पर चाकू से हमला कर दिया. रूपेश को भी घायल कर दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.