कटनी। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, गंभीर हालत देख परिजनों ने युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. घायल युवती और हमलावर लखन के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. लखन सागर जिले का रहने वाला है जो सोमवार की शाम युवती से मिलने मवई गया था. जहां से वो युवती को अपने साथ घर ले जाना चाहता था, पर युवती ने मना कर दिया, जिस पर उसने हसिया से उस पर हमला कर दिया.
एक इनकार ने बना दिया हैवान, प्रेमी ने प्रेमिका पर किया जानलेवा प्रहार - katni sp
प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
प्रेमी युवक ने युवती पर धारदार हथियार से किया हमला, युवती की हालत गंभीर
परिजनों के शोर मचाने पर गांव वालों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ा और पुलिस को वारदात की सूचना दी, हमले में आरोपी को भी चोटें आई हैं, जिससे उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवती के शरीर में कई जगह वार होने से उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.