कटनी। उमरिया थाना क्षेत्र के मुंडा गांव में एक युवती ने किरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
खुद पर किरोसिन डाल युवती ने लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत - Attempting suicide by adding kerosene
कटनी के उमरिया थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को किरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौरान युवती की मौत
परिजनों ने बताया कि 17 जनवरी की सुबह चार बजे युवती ने घर में अचानक खुद पर किरोसिन डालकर आग लगा ली, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर युवती के कमरे में परिजन पहुंचे तो तुरंत कंबल से आग बुझाया और युवती को अस्पताल ले गए. युवती काफी ज्यादा झुलस चुकी थी, जिसकी वजह से उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे कटनी जिला अस्पताल रेफर किया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:22 PM IST