मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Katni News: यशोधरा राजे सिंधिया पहुंची कटनी, मंत्री उषा ठाकुर के साथ मिलकर अधिकारियों की लगाई क्लास - कटनी में उषा ठाकुर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

खेल मंत्री यशोधरा राजे ने कटनी नव निर्मित होने वाले स्टेडियम की ड्राइंग देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई है. यशोधरा राजे और मंत्री उषा ठाकुर ने बैठक कर अधिकारियों को कई सारे दिशा निर्देश दिए. (usha thakur reprimanded officials in katni) (yashodhara raje scindia in katni) (katni yashodhara raje reprimanded officials)

katni yashodhara raje reprimanded officials
कटनी यशोधरा राजे ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Oct 29, 2022, 7:25 AM IST

कटनी।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और धार्मिक न्याय संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर कटनी पहुंची. जहां दोनों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए. कटनी में नव निर्मित होने वाले स्टेडियम की ड्राइंग देख कर यशोधरा राजे ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. (usha thakur reprimanded officials in katni)

कटनी यशोधरा राजे ने अधिकारियों को लगाई फटकार

यशोधरा राजे का स्टेडियम को लेकर सुझाव:यशोधरा राजे सिंधिया और उषा ठाकुर ने जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कटनी के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में एक अच्छा स्टेडियम बनाने के लिए भी अपने सुझाव दिए. साथ ही उन्होंने कटनी के हॉकी स्टेडियम में जल्द से जल्द एस्ट्रो टर्फ लगाने की बात कही. नव निर्मित होने वाले स्टेडियम की ड्राइंग देख कर पुलिस हाउसिंग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. (katni yashodhara raje reprimanded officials)

महिला क्रिकेट पर BCCI के फैसले से खुश यशोधरा राजे सिंधिया, कहा- महिला समानता को मिलेगा बढ़ावा

खिलाड़ियों को मेहनत करने को कहा: मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में पहुंचकर कटनी के खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि आप लोग कड़ी मेहनत करें. यशोधरा राजे सिंधिया ने कटनी के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में पहुंच कर सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनसे बात की. वहीं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला खिलाड़ियों को अकादमी ज्वाइन करने के लिए कहा. सभी खिलाड़ियों से मिलकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि खूब मेहनत करें और आगे पहुंचे. (yashodhara raje scindia in katni)

ABOUT THE AUTHOR

...view details