कटनी।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और धार्मिक न्याय संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर कटनी पहुंची. जहां दोनों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए. कटनी में नव निर्मित होने वाले स्टेडियम की ड्राइंग देख कर यशोधरा राजे ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. (usha thakur reprimanded officials in katni)
यशोधरा राजे का स्टेडियम को लेकर सुझाव:यशोधरा राजे सिंधिया और उषा ठाकुर ने जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कटनी के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में एक अच्छा स्टेडियम बनाने के लिए भी अपने सुझाव दिए. साथ ही उन्होंने कटनी के हॉकी स्टेडियम में जल्द से जल्द एस्ट्रो टर्फ लगाने की बात कही. नव निर्मित होने वाले स्टेडियम की ड्राइंग देख कर पुलिस हाउसिंग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. (katni yashodhara raje reprimanded officials)