मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से सफर करने को मजबूर हैं छत्तीसगढ़ के मजदूर - corona virus pandemic

लॉकडाउन के कारण सभी तरह से व्यवसाय बंद हैं, जिसके कारण प्रवासी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कटनी में प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक के माध्यम से छत्तीसगढ़ जा रहे हैं.

Workers of Chhattisgarh are forced to travel on railway tracks putting their lives at risk in katniWorkers of Chhattisgarh are forced to travel on railway tracks putting their lives at risk in katni
रेलवे ट्रैक से सफर करने को मजबूर मजदूर

By

Published : Apr 30, 2020, 11:43 PM IST

कटनी।कोरोना महामारी पूरी दुनिया के साथ-साथ देश के लिए आफत बनी हुई है. जिसके चलते लॉकडाउन लागू किया गया हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कई जगहों पर लोग जिंदगी और मौत का सफर करने को मजबूर हैं. मामला कटनी जिले के बड़वारा इलाके के विलायतकला रेलवे स्टेशन का है. जहां आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर अपनी जान पर खेलकर अपने घर जाने को मजबूर नजर आए.

रेलवे ट्रैक से सफर करने को मजबूर मजदूर

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा जिले के रहने वाले आठ मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में कटनी काम करने आये हुए थे. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया गया. जिसके बाद सभी आवागमन के साधन बंद हो गए. मजदूरों ने लम्बे समय तक लॉकडाउन खुलने का इंतजार किया. लेकिन लॉकडाउन नहीं खुलने की वजह से मजदूरों ने अपने घर जाने का फैसला लिया.

मजदूरों के मुताबिक जिस जगह वो काम करते थे वहां रोक लगा दी गई. जिसके बद रोजगार के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. साथ ही ठेकेदार द्वारा अपने अपने घर जाने के लिए कह दिया गया. रास्ता पता नहीं होने के कारण मजदूर अपनी जान को खतरे में डालते हुए रेलवे ट्रैक का सहारा लेकर 400 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर हो गए. क्योंकि कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग में इन दिनों सैकड़ों मालगाड़ी दौड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details