कटनी।कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण हर तरह के कारोबार में मंदी आ गई थी, जिससे चलते वहां काम करने वाले तमाम मजदूरों का रोजगार भी छिन गया था, और सभी मजदूरों ने मजबूरी में अपने घरों की तरफ रुख कर लिया था. लेकिन अब अनलॉक होने के बाद दोबारा से जिंदगी और व्यापार पटरी पर आ रही हैं, जिसके चलते अब उद्योगपतियों को मजदूरों की जरूरत महसूस होने लगी है, दरअसल ढीमरखेड़ा जनपद के रामपुर गांव में एक बस पहुंची, बस में 70 से ज्यादा लोग परिवार सहित विदिशा के लिए रवाना हुए, वहीं फिर आज 45 से 50 मजदूर जिले के एक सेठ अपने पैसे लेने जाने पहुंचे हैं.
इतना ही नहीं दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के समय पैदल और भूखे प्यासे लौटे मजदूरों को वापस बुलाने कंपनियों के संचालक ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर भी वापस बुला रहे हैं. गांव के रहवासियों ने बताया है कि अनलॉक में अब बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे फैक्ट्री संचालक मजदूरों को लेने के लिए गांव तक बस भेज रहे हैं , ऐसे ही स्थितियां जिले के दूसरे गांव में भी हैं, कई गांव से ग्रामीण मजदूरी करने बाहर जा चुके हैं जो रह गए हैं वह अलग-अलग साधन से जा रहे हैं या फिर जाने की तैयारी में हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें गांव से दूर जाना अच्छा नहीं लगता है , मजबूरी के कारण जाना पड़ रहा है गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.