कटनी। कोरोना महामारी को देखते हुए लगभग 46 दिनों से पूरे भारत देश मे लॉकडाउन किया गया है. ताकि देश को इस महामारी से बचाया जा सके. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा वो लोग परेशानियां झेल रहे हैं. जो अपना घर छोड़कर दूसरे राज्य और शहर में रोजी रोटी की तलाश में अपने परिवार के साथ गए हुए थे. लेकिन अब लगातार लॉकडाउन बढ़ने के कारण मजदूर वर्ग के कई लोग किसी भी सूरत में अपने घर पहुंचना चाहते हैं. भले ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल या साइकिल से ही क्यों न तय करना पड़े.
आज ऐसा ही कुछ कटनी जिले की सीमा बिलयता कला में देखने को मिला. जहां लगभग 30 मजदूर परिवार समेत लखनऊ से चलकर छत्तीसगढ़ साइकिल से सात सौ किलोमीटर का सफर तय कर देर रात कटनी जिले सीमा तक पहुंचे.