मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी : साइकिल से छत्तीसगढ़ जा रहे मजदूर पहुंचे बड़वारा

कटनी जिले की सीमा बिलयता कला में लगभग 30 मजदूर परिवार समेत लखनऊ से चलकर छत्तीसगढ़ जाने के लिए साइकिल से सात सौ किलोमीटर का सफर तय कर देर रात पहुंचे.

The laborers going to Chhattisgarh by bicycle reached the distance of 700 km.
साइकिल से छत्तीसगढ़ जा रहे मजदूर 700 किमी का सफर तय कर पहुंचे बड़वारा

By

Published : May 11, 2020, 1:30 AM IST

कटनी। कोरोना महामारी को देखते हुए लगभग 46 दिनों से पूरे भारत देश मे लॉकडाउन किया गया है. ताकि देश को इस महामारी से बचाया जा सके. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा वो लोग परेशानियां झेल रहे हैं. जो अपना घर छोड़कर दूसरे राज्य और शहर में रोजी रोटी की तलाश में अपने परिवार के साथ गए हुए थे. लेकिन अब लगातार लॉकडाउन बढ़ने के कारण मजदूर वर्ग के कई लोग किसी भी सूरत में अपने घर पहुंचना चाहते हैं. भले ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल या साइकिल से ही क्यों न तय करना पड़े.

आज ऐसा ही कुछ कटनी जिले की सीमा बिलयता कला में देखने को मिला. जहां लगभग 30 मजदूर परिवार समेत लखनऊ से चलकर छत्तीसगढ़ साइकिल से सात सौ किलोमीटर का सफर तय कर देर रात कटनी जिले सीमा तक पहुंचे.

मजदूरों ने बताया कि हम सब लोग अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ से लखनऊ काम करने के लिए गए हुए थे. लेकिन अचानक इस महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया और हम लोगों की रोजी रोटी बंद हो गई. खाने पीने की व्यवस्था धीरे-धीरे खराब होने लगी. इसलिए हम सभी लोग साइकिल से ही अपने घर छत्तीसगढ़ जाने का फैसला किया और लगातार 10 दिन से साइकिल चलाकर सात सौ किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचे हैं अभी सैकड़ों मील का सफर तय करना बाकी है.

वहीं इन सभी मजदूरों का नाके में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण की जांच करते हुए सभी को घर पहुंचने के बाद 14 दिनों तक घर पर रहने की समझाइश दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details