कटनी। जिले से महज 20 किलोमीटर दूर रेलवे के सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग करते दौरान एक मजदूर घायल हो गया, जिसे उसके सहकर्मियों द्वारा बाहर निकाला गया. गंभीर हालत होने पर मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हालत में सुधार नहीं होने के चलते उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान एक मजदूर हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती - अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी
सीमेंट लोड करते दौरान एक मजदूर घायल हो गया, जिसे उसके सहकर्मियों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हालत में सुधार नहीं होने के चलते उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
मजदूर घायल
कटनी-सतना रेल खंड में झुकेही स्टेशन के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा मजदूरों के माध्यम से सीमेंट लोड कराई जा रही थी. उसी दौरान सीमेंट की पुलिया एक मजदूर के ऊपर गिर गई. आनन-फानन में सहकर्मियों ने मजदूर को बाहर निकाला.