कटनी। कुठला थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई है. घटना इंदिरानगर मोड़ की है, जहां अज्ञात वाहन ने मजदूर ( पल्लेदार ) मट्टू रैदास को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.
अज्ञात वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - kuthala Police Station Area
कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मृतक गल्ला मंडी से पल्लेदारी करके घर लौट रहा था, तभी इंदिरानगर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के समय मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, पर जब तक वह पहुंचते मजदूर की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है.
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:17 PM IST