कटनी।कोरोना संक्रमण का असर तमाम त्योहारों पर देखने को मिल रहा है, लेकिन संक्रमण के बीच लोग त्योहार को बेहतर तरीके से मनाने के रास्ते भी तलाश ले रहे हैं. सिंधी समुदाय की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज तिजड़ी व्रत का दिन है. सिंधी समाज की महिलाएं और लड़कियां इस दिन सुख समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखतीं हैं. खास बात यह है कि, महिलाएं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करती हैं और योग्य वर की कामना करते हुए व्रत रखती हैं.
पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने रखा तिजड़ी व्रत, पूरे विधि विधान से की पूजा- अर्चना - Women fast tijadee
पति की लंबी उम्र के लिए सिंधी समुदाय की महिलाओं ने आज तिजड़ी व्रत रखकर विधि विधान के साथ पूजन किया.
व्रत रखने वाली महिलाओं ने गुरुनानक वार्ड से पंडित दिनेश शर्मा के निवास पर पहुंचकर विधि विधान से तिजड़ी माता का व्रत रख पूजन- अर्चना किया. इस दौरान पंडित कविता शर्मा ने पहेल महिलाओं को सैनिटाइज कराकर पूरे विधि विधान से माता का पूजन करवाया, साथ ही नोटिस बार्ड लगाकर कथा अपने घर पर ही करने का अनुरोध किया. पंडित कविता शर्मा ने बताया कि, दिन भर महिलाएं निराहार रहकर व्रत रखती हैं. शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं, अगर चंद्रमा के दर्शन नहीं होते हैं तो फिर अगले दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं.