कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के कटनी-पन्ना मार्ग बाई पास के पास मंगलवार को ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक महिला के पति को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है.
गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने जा रहे पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौके पर मौत, पति की हालत गंभीर - कटनी
कुठला थाना क्षेत्र के कटनी-पन्ना मार्ग बाई पास के पास मंगलवार को ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक महिला के पति को गंभीर चोटें आई हैं.
कोटला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि केलवारा खुर्द गायत्री मंदिर निवासी शगुन दुबे पति भैया लाल दुबे के साथ सुबह साईं नगर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने जा रही थी. उनके साथ नातिन समीक्षा और नाती सक्षम भी बैठे थे. बाइक जैसे ही इंदिरा नगर के आगे बाई पास पुल के नजदीक पहुंची, तभी दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.
दुर्घटना में शगुन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भैया लाल को गंभीर चोटे आई. वहीं समीक्षा को भी हल्की चोट लगी है. सूचना मिलते ही कोटला थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.