मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ससुर ने सरपंच और सचिव के साथ मिलकर बहू से की धोखाधड़ी, पीड़िता ने कलेक्टर से लगाई गुहार - ससुर ने बहू से की धोखाधड़ी

कटनी जिले की रीठी तहसील के घनिया गांव में पति की मौत के बाद शासन से विधवा को मिलने वाली सहायता राशि महिला के ससुर ने सरपंच और सचिव के साथ मिलकर गबन कर दिया. पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है.

Widow woman reached collectorate office complaining of fraud IN KATNI
ससुर ने बहू के साथ की धोखाधड़ी

By

Published : Jun 6, 2020, 1:52 AM IST

कटनी।रीठी तहसील के घनिया गांव में पति की मौत के बाद शासन से विधवा को मिलने वाली सहायता राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. महिला के ससुर ने सरपंच और सचिव के साथ मिलकर सारे पैसे हड़प लिए. परेशान महिला अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. शिकायत में महिला ने बताया कि, ग्राम पंचायत घनिया निवासी सुनील के साथ उसका प्रेम विवाह चार साल पहले हुआ था. शादी के दो साल बाद पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद पत्नी ही शासन से मिलने वाली सहायता राशि की हकदार थी, लेकिन गांव के सरपंच और सचिव के साथ मिलीभगत करके ससुर संतोषी गाडरी ने सारा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया.

ससुर ने बहू के साथ की धोखाधड़ी

महिला ने बताया कि, पति की मौत के बाद ससुर और देवर ने उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था, जिससे परेशान होकर सुनीता अपनी मां के घर बड़वारा आकर रहने लगी. इस बीच ससुर ने सुनीता को मिलने वाली सहायता राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली. जब सुनीता को इस धोखाधड़ी की जानकारी लगी, तो वह अपनी मां के साथ शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. सुनीता ने एक शिकायत पत्र देते हुए विधवा सहायता राशि का पैसा वापस दिलाने और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details