मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विवेक तन्खा ने प्लाज्मा मशीन का किया शुभारंभ, बोले- जबलपुर के साथ कटनी भी मेरा क्षेत्र, जल्द होगा विकास

By

Published : Dec 11, 2022, 10:45 PM IST

कटनी जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन की सुविधा रविवार से शुरू हो गई है. कटनी पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इसका शुभारंभ किया. सभा के दौरान उन्होंने कहा कि, जिस तरह मैं जबलपुर के लिए कुछ करने की सोचता हूं, तो केवल जबलपुर ही नहीं, बल्कि कटनी जिला भी शामिल होता है. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से और कई सारी बातें की.

vivek tankha in katni inaugurate plasma machine
विवेक तन्खा ने प्लाज्मा मशीन का किया शुभारंभ

कटनी।राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा रविवार को कटनी पहुंचे, जहां वे जिला चिकित्सालय में प्लाज्मा मशीन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बनकर गए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि, मैं राज्यसभा का सांसद हूं. पूरा मध्यप्रदेश मेरा क्षेत्र है, जिसमें जबलपुर के साथ ही कटनी जिला भी शामिल है. जब भी मैं जबलपुर के लिए कुछ करने की सोचता हूं, तो केवल जबलपुर ही नहीं, बल्कि कटनी जिला भी शामिल होता है. चाहे स्वास्थ्य का हो, खेल का हो या अन्य कोई भी क्षेत्र. विकास के मामले में मैने हमेशा ही कटनी को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है, लेकिन आज कटनी की हालत देखकर यही कह सकता हूं कि यहां जैसा विकास होना चाहिए था, वैसा नहीं हो पाया है. इंडस्ट्रियल हब होने के साथ ही कटनी रेलवे का बड़ा जंक्शन भी है. यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं, सब मिलकर काम करेंगे तो कटनी आगे बढ़ेगा और विकास की नई इबारत लिखेगा.

प्लाज्मा मशीन का सांसद विवेक तन्खा ने किया उद्घाटन:राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्लाज्मा मशीन के लिए सांसद निधि से 27 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृति की थी. जिला चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में इसे लगाया गया है. जिसका लाभ आने वाले समय में कटनी के लोगों को मिलेगा. तन्खा ने फीता काटकर प्लाज्मा मशीन का शुभारंभ किया. इस मौके पर शहर में गौ सेवा, रक्तदान, पशु सेवा सहित अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही सामाजिक संस्थाओं का राज्यसभा सांसद तन्खा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाली संस्थाओं में कटनी ब्लड डॉनर सोसायटी, कटनी स्ट्रीट लवर्स, मां लक्ष्मी गो सेवा समिति एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रेडक्रॉस सोसायटी शामिल है. रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से चेयरमेन सीए सुशील शर्मा और सचिव डॉ.यशवंत वर्मा ने सम्मान प्राप्त किया.

विवेक तन्खा ने प्लाज्मा मशीन का किया शुभारंभ

MP: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बीजेपी पर आरोप, तेलंगाना में खरीदी कांड, भारत जोड़ो यात्रा को अस्थिर करने की कोशिश

रेडक्रॉस सोसायटी की तन्खा ने ली जानकारी:कार्यक्रम के दौरान सीए सुशील शर्मा ने तन्खा को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कटनी में किए जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी भी दी. सांसद तन्खा ने इस बात पर खुशी जाहिर कि की वे आज कटनी में जागरूक लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच हैं, और इस आयोजन के लिए उन्होंने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन मौसूफ अहमद बिट्टू ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details