कटनी। ग्राम पंचायत भूडसा से आए तकरीबन पचास ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को आवेदन सौंपते हुए भुड्सा सरपंच सचिव पर गंभीर व व्यापक भ्रष्टाचार में संलिप्त होने और अंधाधुध कमाई करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र जांच कराए जाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सरपंच और सचिव पर लगाये गंभीर आरोप
कटनी जिले की ग्राम पंचायत भूडसा से आए तकरीबन पचास ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को आवेदन सौंपा.
भूडसा वासियों की मानें तो चार माह पहले पदस्थ हुए ग्राम पंचायत सचिव की देख-रेख में बनाई गई सभी सीसी सड़कें उखड़ने लगी हैं, साथ ही कई उपयोग हीन और कागज के शौचालय बना दिए गए हैं. इतना ही नहीं ग्राम सचिव और सरपंच द्वारा सीसी सड़क के निर्माण में लगे मजदूरों का मजदूरी भुगतान तक नहीं किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपनों को आवास मुहैया कराया जाता है, जरूरतमंदों को नहीं.
ग्रामीणों के आरोपों और दिए गए आवेदन के संदर्भ में जब जनपद सीईओ से बात हुई तो उन्होंने लोगों द्वारा लगाए आरोपों की अति शीघ्र जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.