कटनी। बरही वन परिक्षेत्र से सटे गांवों के लोग इन दिनों बाघ की दहशत में अपना जीवन काट रहे हैं. खिरहनी गांव में 3 दिन से एक बाघ रोजाना ग्रामीणों को कभी खेतों में तो कभी घरों के आसपास दिखाई दे रहा है. कई बार आस-पास के गांवों में बाघ देखा जा चुका है.
तीन दिनों से गांव में दस्तक दे रहा बाघ, वन अमला नहीं दे रहा ध्यान - District member Vipin Singh
कटनी में 3 दिन से लगातार ग्रामीणों को बाघ दिखाई दे रहा है, लेकिन इसकी सुध लेने की बजाय फारेस्ट विभाग लापरवाही बरत रहा है.
बाघ के आने से दहशत में ग्रामीण
अब ग्रामीण बाहर निकलने से भी डर रहे हैं, जनपद सदस्य विपिन सिंह ने बताया कि खिरहनी सहित 4 गांव में बाघ की दहाड़ सुनाई देती है, जिसकी सूचना फारेस्ट विभाग को दी गई थी. लेकिन बाघ पकड़ने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.