कटनी । जिले के आदिवासी विकासखंड ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत बिचुआ गांव के लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन का विरोध किया है. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि वे बीमार नहीं हैं और उन्हें टीका नहीं लगवाना है. उन्होंने कहा कि जब बीमार होंगे तो लगवा लेंगे. बिचुआ करीब 1200 आबादी वाला गांव है.
टीके से इनकार कर रहे ग्रामीण
ढीमरखेड़ा के ब्लॉक को-आर्डिनेटर दीपक रहंगडाले ने बताया कि गांव के लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टीका लगवाने से बुखार आता है. हम लोग कोई भी टीका नहीं लगवाएंगे. वहां ग्रामीणों को टीका के प्रति काफी मोटीवेट किया गया लेकिन ग्रामीण टीका लगवाने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों ने टीम को भी गांव आने से मना कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोरोना लेकर आप लोग ही आ रहे हो.
टीकाकरण टीम ने दी समझाइश
जानकारी के अनुसार टीम द्वारा ग्रामीणों से टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा था. इसी दौरान गांव की महिलाओं सहित पुरुषों ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया. टीकाकरण करने गई टीम द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाइश दी गई और टीका लगवाने के फायदे भी बताए गए, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें. ग्रामीणों द्वारा किए गए टीकाकरण के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.