कटनी। शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने अनोखी पहल की है, जहां सीमा पर स्थित बैरियर में मालयान वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. कटनी ग्रीन जोन में है यहां अबतक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चेकपोस्ट पर वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज - माल यान वाहन सेनिटाइज
कटनी में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने अभिनव पहल की है, जहां सीमा पर स्थित बेरियर में मालयान वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
बाहर से आने वाले वाहनों के जरिए संक्रमण का खतरा न फैले, इसे ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. और नगर की सीमाओं पर बने पुलिस चेकपोस्ट पर ट्रकों सहित सभी माल वाहक वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. बेरियर पर वाहन चालकों की सघन मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. ताकि कोरोना का कहर कटनी में फैल सके, लॉकडाउन के दौरान ट्रकों सहित समस्त माल ढोने वाले वाहनों को छूट है. देश के हर हिस्से से कटनी में वाहनों का आवागमन हो रहा है चेकपोस्ट पर वाहनों को सेनिटाइज करने और उनके प्रवेश पर जिला कलेक्टर और एसपी भी सतत निगरानी कर रहे हैं.