कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र के मझगमा फाटक के पास अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार पिता और बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल - देवरी गांव
कटनी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-बेटे को टक्कर मार दी, जिसके बाद बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-बेटे को मारी टक्कर
कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह के अनुसार उत्तम अहिरवार राम मनोहर लोहिया वार्ड के निवासी हैं, जो बेटे के साथ नदी पार कर देवरी गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.