कटनी। जिले के बड़वारा में बाती रात दो जगहों पर एक साथ अज्ञात लोगों ने जनपद सदस्य अनिल सिंह के ऑफिस और गिट्टी सप्लायर दीपू सिंह के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया. दोनों स्थान बड़वारा थाने से महज चंद कदम दूरी पर है, अब इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. आगजनी के शिकार गिट्टी सप्लायर ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया है कि ये सब उनकी सह से हुआ है.
गिट्टी सप्लायर दीपू सिंह के ऑफिस में रखा 70-80 हजार का फर्नीचर जल गया, दीपू ने इसकी शिकायत बड़वारा थाने में की है और विधायक विजय राघवेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि ये सब उनकी सह से हुआ है, जबकि बड़वारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.