कटनी।शहर के व्यस्ततम मिशन चौक के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहीं रहने वाले एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रात दस बजे के करीब कोतवाली थाना क्षेत्र के सैय्यद बाबा गली में दो अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - murder case Katni
कटनी शहर के मिशन चौक के पास एक युवक की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
बाबर खान नामक युवक पर हमलावरों ने तीन गोली चलाई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि हत्या को अंजाम देने वाले युवक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि, बाबर खान पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है और उसकी हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Jul 18, 2020, 12:33 PM IST