मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखा है जानवरों के प्रति इस लड़की का प्रेम, जानिए पूरी कहानी - अमिता श्रीवास

कटनी में रहनी वाली अमिता श्रीवास को जानवरों से इतना प्रेम है कि वह तन-मन-धन से जानवरों की सेवा में लगी रहती है. वे पिछले तीन सालों से लगातार आवारा मवेशियों की देखरेख करती है.

अमिता श्रीवास

By

Published : Oct 4, 2019, 2:50 PM IST

कटनी। अक्सर सुनने को मिलता है कि प्यार में इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है. लेकिन ये कम ही सुनने को मिलता है कि किसी को जानवरों से इतना प्यार हो जाए कि उनके लिए वह अपना तन-मन-धन सब कुर्बान कर दे. ऐसी ही एक लड़की के बारे में हम आपको बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन यह सच है कि जिस उम्र में लड़के-लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार होता है उस उम्र में कटनी जिले की रहने वाली अमिता को जानवरों से एक अलग ही प्रेम है.

अमिता श्रीवास का जानवरों के प्रति प्रेम

अमिता को जानवरों की सेवा करने का ऐसा नशा सवार है कि वह पिछले तीन साल से लगातार इस काम में जुटी है. अमिता श्रीवास तीन साल पहले जब कॉलेज से लौट रही थी, तभी रास्ते में एक घायल मवेशी को देखकर उनके मन में विचार आया कि उनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है. अगर वह चाहे तो इन जानवरों के लिए कुछ ना कुछ जरूर कर सकती है. इसके बाद उसने सहेलियों की मदद से जानवरों की सेवा करने का बीड़ा उठाया और फिर एक संकल्प के साथ जुट गई.

अब कटनी के शहरी क्षेत्र में जितने भी मवेशी घायल होते हैं, उनकी सेवा अमिता के जिम्मे ही है. खास बात यह है कि जितना अमिता इन मवेशियों से प्यार करती है, उतना ही ये मवेशी अमिता से. ऐसा नहीं है कि सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु ही अमिता के चहेते हैं. अमिता ने अपने घर में एक कछुआ, गाय के साथ-साथ और भी कई जानवर पाल रखे हैं. वह भी अमिता को उतना ही प्यार करते हैं. कभी-कभी तो ये जानवर अमिता के बराबर में सो जाते हैं और अमिता के साथ उसी की थाली में खाना भी खा लेते हैं.

महज सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर से होने वाली कमाई से अमिता अपना घर चलाती है और इन्हीं पैसों में से जो आमदनी बचती है, उसे इन मवेशियों की सेवा में खर्च कर देती है. अमिता एमकॉम पास है लेकिन उसकी दिलचस्पी गौ सेवा करने में है. लिहाजा वह इन्हीं के विषय में डिप्लोमा करने की सोच रही है.

अमिता का जानवरों के प्रति लगाव और उसका सेवा भाव देखकर शहर के और लोग भी जानवरों की रक्षा और सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. अमिता के ऐसे जज्बे को ईटीवी भारत सलाम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details