मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - एसपी मयंक अवस्थी

कटनी जेल में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हादसे के बाद जेल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. दूसरी तरफ कैदी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

police investigating the case
मामले की जांच करती पुलिस

By

Published : Jun 22, 2021, 8:55 PM IST

कटनी। जिला जेले में मंगलवार को एक विचारधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी लगते ही जेल प्रबंधन ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. जिला अस्पातल में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 3 डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया. दूसरी तरफ कैदी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

कफ सिरप की तस्करी मामले में पकड़ा गया था कैदी

कैदी 2020 में कफ सिरप की तस्करी मामले में पकड़ा गया था. वह जेल में विचारधीन कैदी के रूप में बंद था. कैदी के पिता का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके कारण उसे दो दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था. 19 जून को वह पैरोल से लौटकर जेल आया था. परिजनों का कहना है कि कैदी जेल में वापस जाते समय किसी प्रकार के तनाव में नहीं था. अगर उसे आत्महत्या करनी होती, तो वह 6 महीने पहले कर चुका होता. परिजनों ने कैदी कि हत्या की आशंका जताई है.

हत्या या आत्महत्या! अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई मौत की छलांग, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच जारी

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया है कि कैदी ने आत्महत्या की है. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है. मामले में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details