मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में निर्माणाधीन इमारत गिरी: दो मजदूरों की मौत, कई जख्मी जिला अस्पताल में भर्ती - katni breaking news

कटनी के कुठला थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान ढहने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 मजदूर जख्मी हो गई, जिनमें से 4 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, और दो को मामूली चोट आने के कारण इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस दुर्घटना की जांच की बात कह रही है. (Under construction building collapsed in Katni)

Under construction building collapsed in Katni
कटनी में निर्माणाधीन इमारत गिरी

By

Published : Jan 25, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 8:10 PM IST

कटनी। कुठला थाना के पीछे पुरैनी बस्ती, नया गांव में एक निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से 8 से 10 मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई. मंगलवार की दोपहर ये दुर्घटना हुई. जिसमें घायल तीन मजदूरों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. यह खबर जैसे ही बस्ती में फैली मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पुलिस-प्रशासन ने आनन-फानन में मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया. (Under construction building collapsed in Katni)

कटनी में निर्माणाधीन इमारत गिरी

2 मजदूरों की मौत
सूचना मिलने पर कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. कुछ ही देर में जेसीबी और क्रेन को भी दबे मजदूरों को बाहर निकालने लगाया गया. घंटों की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने में सफलता मिली है. इस घटना में दो मजदूरों की जहां मौत हुई है.मृतकों के परिजनो का पता पुलिस लगाने प्रयास कर रही है. वहीं 4 को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल उपचार को पहुंचे अजय आदिवासी (25 वर्ष ,निवासी कचोरी थाना शाहनगर जिला पन्ना), मनीराम कोल (40 वर्ष, निवासी बड़वारा जिला कटनी), रामनिवास कुशवाहा (38 वर्ष, मझगंवा जिला कटनी) शामिल हैं. जानकारी अनुसार दो अन्य श्रमिकों को मामूली चोट होने से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

'घटना के कारणों की जांच होगी'
दुर्घटना कैसे हुई इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. दुर्घटना के बाद मौके से ठेकेदार फरार हो गया और उसका पता नहीं चल रहा है. प्लॉट किसका है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो कमजोर पिलर पर छत की स्लैब ढालने के बाद पिलर टूट गए जिससे बड़ी दुर्घटना हुई, और दो लोगों की जान चली गई, हालांकि पुलिस फिलहाल जांच की बात कर रही है.
Last Updated : Jan 25, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details