कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के बडेरा गांव में दोमंजिला मकान की दीवार अचानक गिर गई. इससे घर के अंदर सो रहे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है.
अचानक गिरी दोमंजिला मकान की दीवार, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - जिला अस्पताल कटनी
कुठला थाना क्षेत्र की बडेरा गांव के निवासी अर्जुन पाल का दोमंजिला मकान अचानक ढह गया. इससे घर के अंदर सो रहे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
कुठला थाना क्षेत्र की बडेरा गांव के निवासी अर्जुन पाल का दोमंजिला मकान अचानक ढह गया. परिजनों ने बताया कि पहले ऊपरी मंजिल की दीवार गिरी, जिसके मलबे का वजन पहली मंजिल की इमारत पर टिक नहीं पाया और वह भी गिर पड़ा. मलबे के अंदर दो भाई शुभम और देवा दब गए. आनन-फानन में इलाके के लोगों ने मलबा हटाया और दोनों भाईयों को बाहर निकाला. जिसमें शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवा गंभीर रूप से घायल हो है. जिसे जिला अस्पताल कटनी लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर जबलपुर रेफर किया गया.