कटनी। WCCB क्षेत्रीय उपनिदेशक अभिजीत रॉय के निर्देशन में वन्यजीव से संबंधित अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि कुछ व्यक्तियों का एक गिरोह वन्यजीवों के शिकार और तस्करी में सक्रिय है. यह गिरोह कटनी के बरही में वन्यजीव से संबंधित सामानों की खरीद-फरोख्त हो रही है.
सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारियों ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, वन परीक्षेत्र बड़वारा (बरही मुख्यालय) की संयुक्त टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए तस्करों और जगह के लिए रवानगी की गई. पांच घंटे की खोजबीन के बाद, बरही से कटनी रोड में बुजुबुजा गांव के नजदीक उपकार फ्यूल प्वाइंट पेट्रोल पंप के आसपास कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. जिन्हें टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई, जिसका उन्होंने विरोध करने लगे और भागने लगे.