कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र के डिघी गांव में दो किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे घायल में अवस्था में कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो किसान, एक की मौत , दूसरा घायल - Barhi police station area
कटनी के बरही थाना क्षेत्र के डिघी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में दो किसान आ गए, जिससे एक किसान कि मौके पर मौत हो गई, वही दूसरा किसान गंभीर रुप से घायल हो गया.
दोनो किसान खेत में काम करने गए थे, उसी दौरान आचानक मौसम में बदलाव होने के कारण आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में दोनों किसान आ गए. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक एक ही मौत हो चुकी थी. जबकि घायल किसान को तत्काल विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने से पर उसे कटनी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल घायल किसान का इलाज जारी है.