कटनी । जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा होने लगा है. मुंबई से आई एक 9 साल की बच्ची की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्ची से मिलने आए उसके पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है. हालांकि बच्ची के पिता को 2 दिन जिला अस्पताल में रोका गया था.
कटनी : दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन अलर्ट, एक संदिग्ध क्वॉरेंटाइन - कटनी में कोरोना संक्रमण
जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. मुंबई से आई एक नौ साल की बच्ची और उसके पिता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों को हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही जिले के एक अन्य युवक की रिपोर्ट नही आने से उसको संदिग्ध मानकर हॉस्पिटल में रखा गया है.
दरअसल मुंबई से आई बच्ची मूल निवासी कटनी की है, जो बुजुर्ग नानी के घर उमरिया गई थी. बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर उमरिया प्रशासन ने कटनी कलेक्टर से संपर्क कर जानकारी दी थी. जिसके बाद पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन करते हुए सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 4 सैंपल में से 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई और परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
मरीज को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं बच्ची से मिलने मुंबई से आए उसके पिता को स्वास्थ्य विभाग ने रोक लिया था और सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ विभाग का कहना है कि छूट मिलने के बाद दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.