मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान जीआरपी ने जब्त किए पांच लाख रुपए

पुलिस ने चित्रकूट एक्सप्रेस में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया. ये युवक बीना टिकट के यात्रा कर रहे थे . चेकिंग के दौरान उनके पास से पांच लाख रुपए बरामद किए गए. पैसे के बारे में दोनो युवकों ने कोई दस्तावेज नहीं जमा किये है.

जीआरपी ने जब्त किए पांच लाख रुपए

By

Published : Apr 18, 2019, 4:57 PM IST

कटनी। जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक युवक के पास के जीआरपी ने पांच लाख रुपए जब्त किए हैं. आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई करते हुए बरामद रुपए को जब्त कर लिया गया है.


आरोपी पांच लाख रुपए के बारे में कोई जानकारी जीआरपी को नहीं दे सका है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जीआरपी ने जब्त किए पांच लाख रुपए


आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है जिसके चलते चित्रकूट एक्सप्रेस में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया. ये युवक बीना टिकट के यात्रा कर रहे थे . चेकिंग के दौरान उनके पास से पांच लाख रुपए बरामद किए गए. दोनों युवक ये पैसा कहां लेकर जा रहे थे, इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है, लेकिन ये पैसा जबलपुर के ही एक स्क्रेप व्यापारी द्वारा उन्हें देना बताया जा रहा है.


पुलिस ने जब्त किए गए 5 लाख रुपयों के साथ सारा सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. लेकिन सवाल ये उठता है कि एसी कोच में कड़ी सुरक्षा के बादजूद ये दोनों शक्स बिना टिकट कैसे यात्रा कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details