कटनी। जिले के बड़वारा ब्लॉक स्थित एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस से परेशान होकर एक दंपति ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति अस्पताल में भर्ती है. मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं एसपी अवीजीत कुमार रंजन ने विधिवत कार्रवाई कर जांच की बात कही है. बता दें दंपति पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया.
पुलिस ने शिकायकर्ता पर ही लगाए आरोप: कटनी के बड़वारा ब्लॉक के रहने वाले सुखी लाल चौधरी के घर में 15 दिन पहले 2 लाख की चोरी हों गई थी. जिसकी रिपोर्ट सुखी लाल चौधरी ने बड़वारा थाने में की. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उल्टा आवेदक सुखी लाल चौधरी को पुलिस लगातार परेशान कर रही थी. पुलिस ने चोर को तलाशने की बजाए शिकायतकर्ता सुखीलाल चौधरी पर ही चोरी का आरोप लगा दिया. जिससे परेशान होकर सुखी लाल चौधरी और उसकी पत्नी पागुनिया बाई ने आत्महत्या का प्रयास किया. घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति सुखी लाल बच गया.