मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने फरियादी को ही बनाया आरोपी, परेशान दंपति ने किया सुसाइड, पत्नी की मौत - कटनी पत्नी की मौत

मध्यप्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. वहीं कटनी जिले में पुलिस से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या की. जिसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति बच गया.

Suicude
सुसाइड

By

Published : Apr 18, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 4:54 PM IST

रिश्तेदार का बयान

कटनी। जिले के बड़वारा ब्लॉक स्थित एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस से परेशान होकर एक दंपति ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति अस्पताल में भर्ती है. मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं एसपी अवीजीत कुमार रंजन ने विधिवत कार्रवाई कर जांच की बात कही है. बता दें दंपति पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया.

पुलिस ने शिकायकर्ता पर ही लगाए आरोप: कटनी के बड़वारा ब्लॉक के रहने वाले सुखी लाल चौधरी के घर में 15 दिन पहले 2 लाख की चोरी हों गई थी. जिसकी रिपोर्ट सुखी लाल चौधरी ने बड़वारा थाने में की. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उल्टा आवेदक सुखी लाल चौधरी को पुलिस लगातार परेशान कर रही थी. पुलिस ने चोर को तलाशने की बजाए शिकायतकर्ता सुखीलाल चौधरी पर ही चोरी का आरोप लगा दिया. जिससे परेशान होकर सुखी लाल चौधरी और उसकी पत्नी पागुनिया बाई ने आत्महत्या का प्रयास किया. घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति सुखी लाल बच गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पुलिस से परेशान दंपति ने की आत्महत्या: पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने बताया की सुखी लाल चौधरी के घर से गहने और पैसे सहित करीब 2 लाख रु की चोरी हो गई थी. 15 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जिससे परेशान दंपति कई बार बड़वारा थाने में गए तो पुलिस ने उन्हीं पर ही इल्जाम लगा दिया. पुलिस की इस कार्यप्रणाली से परेशान होकर दंपति आत्महत्या की. वहीं रिश्तेदारों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम की जवाबदारी पुलिस की होगी. वहीं कटनी पुलिस अधीक्षक अविजीत कुमार रंजन ने बताया की चोरी की घटना हुई थी. पीड़ित दंपति ने आत्महत्या की है. पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी विधिवत जांच कराई जा रही है. एसपी ने कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details