कटनी।पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार शाम को थम सा गया. अचानक आई आंधी के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आसमान में छाए बादल से एक और जहां लोगों को तपिश से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर जिले के कई स्थानों पर आंधी और तेज हवा से पेड़ उखड़ कर गिर गए.
कटनी में मौसम ने अचानक बदला मिजाज, आंधी-तूफान आने से गिरे पेड़
जिले में दिनभर मारक गर्मी के बाद शाम अचानक आई आंधी तूफान ने लोगों को तपिश से राहत दिलाई है, लेकिन आंधी तूफान से पेड़ विद्युत लाइन पर गिरा, जिससे शासकीय हॉस्पिटल रोड पूरी तरह से बाधित हो गया. पढ़िए पूरी खबर...
इस दौरान कहीं-कहीं आवागमन बाधित हुआ, कहीं पर पेड़ लाइन पर गिरने से भारी नुकसान भी हुआ है. हालांकि इस दौरान राहगीर बाल-बाल बच गए. जिला हॉस्पिटल रोड स्थित चाय दुकान संचालक ने बताया कि अचानक तेज हवा और आंधी से कोतवाली थाना से महज कुछ दूर हॉस्पिटल रोड के सामने एक विशाल पेड़ विद्युत लाइन को तोड़ते हुए बीच सड़क पर गिर गया है, जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है.
लोगों की जागरूकता से विद्युत लाइन के संपर्क से लोगों को बचाते हुए आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद लाइट तो बंद हो गई, लेकिन बीच सड़क पर पेड़ अभी भी पड़ा हुआ है. जिस कारण से आवागमन पूरी तरह से बाधित है.