मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में अवैध अतिक्रमण और पार्किंग को हटाने पहुंचा यातायात अमला

कटनी में जिला अस्पताल के पास अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को देखते हुए कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

अवैध अतिक्रमण और पार्किंग हटाने पहुंचा यातायात अमला

By

Published : Nov 8, 2019, 3:17 PM IST

कटनी। जिला अस्पताल के पास सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते कई बार मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है और इसके साथ ही इमरजेंसी में आए हुए मरीजों को अस्पताल के अंदर तक पहुंचने में भी काफी समय लगता है.

अवैध अतिक्रमण और पार्किंग को हटाने पहुंचा यातायात अमला

बीते दिनों जब कटनी कलेक्टर खुद जाम में फंस गए, तब उन्होंने पुलिस अमले को फरमान जारी कर पूरे इलाके में अतिक्रमण हटाने की भी कवायद शुरू कर दी. इस पूरी कवायद में जिला अस्पताल के सामने ट्रैफिक पुलिस ने एक नया पॉइंट भी नियुक्त कर दिया है, ताकि किसी भी तरह का जाम ना लग पाए और इसके साथ ही महीनों से खड़ी कारों को हटाने के निर्देश भी दिए और बेहतर तरीके से पार्किंग करने की समझाइश भी दी.

वहीं पार्किंग स्टैंड के संचालक और इसके बाद आसपास मौजूद ऑटो रिक्शा चालकों और सड़क के आसपास दुकान लगाने वालों को समझाया. कलेक्टर ने कहा कि अगर आने वाले वक्त में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण करते हुए किसी को पकड़ा गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details