कटनी। जिले के शहरी क्षेत्र में ऑटो चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया. शहर में ऑटो चालकों की काशी शिकायतें मिल रही थीं, जैसे कभी भी गाड़ी खड़ी कर देना, गलत साइड से ऑटो चलाना, क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाना, बिना लाइसेंस और कागजात के ऑटो चलाना आदि.
यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, दर्जनों ऑटो चालकों के खिलाफ की कार्रवाई - 5500 रु का जुर्माना
कटनी जिले में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान दर्जनों ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
यातायात पुलिस ने की ऑटो चालको पर चालानी कार्रवाई
जिसकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. बुधवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और बिना वर्दी व बीमा वाले वाहनों को लाइन में खड़ा करके चालान बनाए गए. जिसके कारण ऑटो चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. इस दौरान दर्जनों ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, साथ ही जुर्माना भी लगाया गया.