कटनी। देर रात कटनी-उमरिया रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक से हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारपहिया के परखच्चे उड़ गए. वारदात के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल
कटनी-उमरिया रोड पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. वारदात के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
उमरिया सड़क के पठारा मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सभी लोग बड़वारा थाना क्षेत्र के जगतपुर उमरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बड़वारा सरपंच ने बताया कि सभी युवक कटनी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान पठारा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
Last Updated : Feb 8, 2020, 1:38 PM IST