कटनी। जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में कुल 46 केस हो चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें से वर्धमान हॉस्पिटल की एक स्टाफ नर्स, डीजल लोको शेड में कार्यरत एक रेल कर्मचारी और माधव नगर का एक युवक शामिल है.
कटनी: जिले में फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित मरीज, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 46 - कटनी वर्धमान अस्पताल
कटनी जिले में एकबार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. तीन नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
जिले में मिले तीन कोरोना संक्रमण के नए केस
तीनों को जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉ. यशवंत वर्मा ने यह भी बताया कि इन तीनों की कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार 17 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनको चेकअप के लिए जबलपुर भेजा गया है.