कटनी। कुठला थाना पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, साथ तीन आरोपियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है, आरोपी दो वाहनों में 10-10 किलो का गांजा भरकर सप्लाई करने जा रहे थे,
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 20 किलो गांजा जब्त
कुठला थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के तार कई राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आई है, साथ ही पुलिस ने 2 दो वाहनों में से करीब 20 किलो का गांजा भी जब्त किया है,
कुठला थाने की पुलिस ने बताया कि गांजा की तस्करी करते पड़ोसी जिला पन्ना के देवेन्द्रनगर क्षेत्र निवासी लाला उर्फ इख्तियार मोहम्मद, मोहम्मद इस्लाम और अहमद खान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 60 हजार का गांजा जब्त किया गया है,
कुठला थाना के एसआई के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने ये कार्रवाई की है, एसआई सेल्वराज पिल्लई ने बताया कि एक माह पहले कटनी के अमराडांड के जंगलों से 10 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ था. जिसकी जांच के दौरान मुखबिरों की सूचना पर पन्ना रोड में घेर कर छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही एक कार और एक ओमनी को पकड़ा, इन दोनों कारों में करीबन 20 किलो गांजा जब्त किया, और तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया. जिसमें गिरफ्तार हुए पिता पुत्र हैं, जो कई वर्षों से गांजा की तस्करी के कारोबार में लिप्त थे, और एक साल से पुलिस को चकमा दे फरार थे.