कटनी।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक में 17 जुलाई की रात बाबर नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि, हत्या की वारदात पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई के कारण अंजाम दी गई है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
CSP शशिकांत शुक्ला ने बताया कि, मिशन चौक इश्वरीपुरा वार्ड निवासी मोहम्मद आफताब उर्फ बबलू अली पिता साजिद अली ने रिपोर्ट की थी कि, वो और चिंटू, दिल सैय्यद बाबा मजार गेट के पास खड़े होकर आपस मे बात कर रहे थे. रात करीब 10 बजे बाबर खान अपनी स्कूटी से सैय्यद बाबा मजार स्थित अपने घर जा रहा था. उसी दौरान एक मोटर सायकिल में उदित सोनी और छोटा बाबर उर्फ हसन अली आए. मोटर सायकिल उदित सोनी चला रहा था, पीछे छोटा बाबर उर्फ हसन अली बैठा हुआ था, तभी छोटा बाबर उर्फ हसन अली ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर बाबर खान पर फायर कर दिया. गोली लगने की वजह से बाबर खान अपनी स्कूटी से नीचे गिर गया. फिर छोटा बाबर उर्फ हसन अली ने बाबर खान पर दो- तीन फायर किया और छोटा बाबर उर्फ हसन अली और उदित सोनी मोटर सायकिल से भाग गए.