कटनी। ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की वारदात को रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने एक टीम तैयार कर ली है. इसी कड़ी में जीआरपी को सूचना मिली थी कि गायत्री नगर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ लोग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसके बाद जीआरपी ने तीन आरोपियों को धर दबोचा.
ट्रेनों में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के गहने समेत भगवान की मूर्ति बरामद - committing theft in trains in katni
कटनी में ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो लैपटॉप, सोने-चांदी के गहने, नगदी, मोबाइल सहित भगवान की मूर्ति बरामद की गई है.
ट्रेनों में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार ने बताया कि आरोपियों की पहचान शुभम टकला, सोनू और दिनेश के रूप में हुई है. युवकों के पास से दो लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, मोबाइल सहित भगवान की मूर्ति बरामद की गई है, जिनकी कीमत तकरीबन 4 लाख 20 हजार 700 रुपए बताई जा रही है. आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Nov 22, 2019, 3:32 PM IST