कटनी। कुठला थाना क्षेत्र शिवाजी नगर के गली नंबर 17 पर स्थित एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला. घर में रखे ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवर सहित 50 हजार कैश लेकर आरोपी रफूचक्कर हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर की दीवार फांदकर चोरों ने पार किए 50 हजार कैश और ढाई लाख के जेवर - empty house
शिवाजी नगर के गली नंबर 17 पर स्थित एक सूने मकान में चोरों ने 50 लाख की चोरी की. साथ ही ढाई लाख के जेवर लेकर फरार हो गए.
शिवाजी नगर के गली नंबर-17 स्थित नितिन रैकवार जो कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, अपने परिवार के साथ सागर गए हुए थे, तभी सूना घर पाकर चोरों ने देर रात घर की दीवार फांदकर घर का मेन गेट का ताला तोड़ा और घर में घुसे. जिसके बाद घर में रखी हुई अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए कैश के साथ ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर रफूचक्कर हो गए.
घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने मकान मालिक नितिन रैकवार को फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही मकान मालिक नितिन कटनी पहुंचे और पुलिस को चोरी की खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.